- Home
- /
- Top Stories
- /
- कानपुर: शराबी पति ने...
कानपुर: शराबी पति ने सिलबट्टे से कुचल कर पत्नी को उतारा मौत के घाट
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.जहा एक शराबी पति को पत्नी ने शारब पिने से मना किया तो नशेबाज पति ने पत्नी को सिलबट्टे से कुचल कर निर्मम ह्त्या कर दी.वही हत्यारे पति ने इस घटना की जानकारी स्वय स्थानीय पुलिस को जाकर दे दी.जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.और पुलिस ने मामले की कार्यवाही शुरू कर दी. पुलिस ने हत्यारे पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
आपको बता दे कि पूरा मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के रास्तपुर गांव का है. जहां शराब के नशे का आदी रफीक वहशी बन गया और अपनी पत्नी साबरा की सिलबट्टे से कुचल कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.हत्यारे पति रफीक ने पत्नी साबरा के सिर पर सिलबट्टे से कई बार हमला किया.जिससे पत्नी साबरा की मौके पर ही मौत हो गई.
गौरतलब है कि इसे लेकर मृतका और उसके पति के बीच में आए दिन विवाद हुआ करता था.वहीं पति रफीक द्वारा पत्नी की हत्या से जहां परिजनों में कोहराम मच गया.