- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- कार्तिक आर्यन ने थिएटर...
कार्तिक आर्यन ने थिएटर पहुंचकर फैंस को दिया सरप्राइज, पर्दे के आगे करते दिखे डांस
Karthik Aryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhuliyaa 2) को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉक्स आफिस पर ये फिल्म खूब धमाल मचा रही है। रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Bhool Bhuliyaa 2 Box Office Collection Day 4) पर 66.71 करोड़ का बिजनेस किया। दर्शकों की ओर से मिल रहे जबरदस्त प्यार को देखते हुए कार्तिक ने भी अनोखे अंदाज में उनका शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपनी ओर से फैंस को एक ऐसा जबरदस्त सरप्राइज दिया, जो शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन को थिएटर में डांस करते हुए देखा जा सकता है। क्लिप में देखा जा सकता है कि कार्तिक मुंबई के गेयटी सिनेमा हॉल में पहुंचे हैं, जहां 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhuliyaa 2 House full Show) का शो चल रहा था। पर्दे पर कार्तिक का गाना 'हरे कृष्णा हरे राम' चल रहा है और उसके आगे खुद कार्तिक खड़े होकर अपना हुक स्टेप कर रहे हैं। पर्दे के सामने खुद कार्तिक आर्यन को मौजदू देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई होता नजर आ रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि 'भूल भुलैया 2' (kartik Aryan Surprise in theater) का शो हाउस फुल है और थिएटर दर्शकों से भरा पड़ा है। फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है। कुछ दिनों पहले भी कार्तिक को मुंबई के गेयटी सिनेमा हॉल में पहुंचते हुए देखा गया था, जहां भूल भुलैया 2 के आगे हाउस फुल का बोर्ड लगा था। इसकी तस्वीर के साथ एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की साथ ही बताया कि उन्हें खुद फिल्म की टिकट नहीं मिली क्योंकि सारी टिकटे बिक चुकी थीं और थिएटर फुल हो गया था।