
- Home
- /
- Top Stories
- /
- कासगंज पुलिस की बड़ी...
कासगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, घटना में मुख्य भूमिका निभाने वाली आरोपी रूप देवी गिरफ्तार

कासगंज: थाना सिढपुरा क्षेत्रांतर्गत काली नदी के जंगल में शातिर बदमाश मोती सिंह एवं उसके साथियों द्वारा पुलिस कर्मी उप निरीक्षक अशोक कुमार एवं आरक्षी देवेंद्र कुमार पर जानलेवा हमला कर आरक्षी देवेंद्र कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई थी. उपनिरीक्षक अशोक कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
एसपी मनोज सोनकर ने बताया कि कासगंज पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल एक बदमाश एलकार सिंह को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था. उसके एक अभियुक्त नबाब सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसी क्रम में पुलिस टीमों द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों से 12.फरवरी.2021 को मुखबिर खास की सूचना पर घटना के षड्यंत्र एवं उकसाने में शामिल अभियुक्त सियारानी उर्फ रूपवती पत्नी हुब्बलाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को सरावल से आगे बने प्रतीक्षालय के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है.
एसपी मनोज सोनकर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्ता मुख्य अभियुक्त मोती की माँ है, उक्त अभियुक्ता द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला करने हेतु अपराधियों को उकसाकर लाठी डंडे एवं भाले उपलब्ध कराए थे। गिरफ़्तार शुदा अभियुक्ता को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.