- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- महिला जागरूकता अभियान...
महिला जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में जाहिल शिक्षक के कारनामे से रो पड़ी छात्राएं
कौशांबी महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान के सौजन्य से मिशन शक्ति के तहत कौशांबी विकासखंड क्षेत्र के पहाड़िया उरई अशरफपुर गांव में विशाल महिला बालिका जन जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्र छात्राएं गांव की महिलाएं सहित तमाम लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम में गांव के सरकारी स्कूल की छात्र छात्राएं पहुँची और सरकारी स्कूल के जाहिल शिक्षक की करतूत बताते हुए तमाम छात्राएं एक साथ रोने लगी कार्यक्रम में पहुंची स्कूली छात्राओं ने कहा कि स्कूल के शिक्षक उनसे अभद्रता और अश्लीलता भरे शब्दों से बात करते हैं महिला सशक्तिकरण के इस कार्यक्रम में सरकारी स्कूल के शिक्षक के सामने छात्राओं का आरोप था कि स्कूल के समय में स्कूल के शिक्षक छात्राओं को अश्लील पिक्चर दिखाते हैं छात्रों का कहना है कि जाहिल गवारो की तरह इस विद्यालय के शिक्षक बात कर बार बार जलील करते हैं छात्राओं का कहना है कि सरकारी स्कूल के शिक्षकों के करतूत के चलते उन्हें गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने में शर्मिंदगी महसूस हो रही है छात्रों ने बताया कि विद्यालय में दोपहर भोजन के खाने में खिचड़ी दी जाती है मानक के अनुसार दूध दाल आदि भोजन नहीं दिया जाता है.
कौशांबी जनपद का अति पिछड़ा गांव पहाड़िया उरई अशरफपुर में गांव की तमाम महिलाओं ने कोटेदार की शिकायत करते हुए बताया कि गांव में सरकार की योजना का खाद्यान्न नहीं मिल पाता है महिलाओं ने बताया कि सरकारी योजनाएं इस गांव तक नहीं पहुंच पातीं हैं जिससे गांव की महिलाओं का उत्थान नहीं हो सका है इस मौके पर महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान की अध्यक्ष अंजना मिश्रा ने कहा कि महिलाओं बच्चियों के अधिकार उत्थान के लिए संघर्ष किया जाएगा और उन्हें सरकार से उनका अधिकार दिलाया जाएगा .
उन्होंने कहा कि महिलाओं बच्चियों के उत्थान के लिए सरकार भी प्रयासरत है और विभिन्न योजनाएं संचालित कर महिलाओं और बच्चियों के उत्थान की सरकार ने योजना बनाई है शिक्षक की शिकायत मिलने पर उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया है कि शिक्षक की शिकायत अधिकारियों से कर उसकी करतूत का खुलासा किया जाएगा कार्यक्रम में महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान की अध्यक्ष अंजना मिश्रा अधिवक्ता उच्च न्यायालय निशा त्रिपाठी अधिवक्ता उच्च न्यायालय रघुनंदन सिंह बाल कल्याण समिति की मजिस्ट्रेट (सदस्य) निधि त्रिपाठी लीना अवस्थी अनीशुन नीशा सपा नेत्री रेनू यादव सपा नेत्री नीलम यादव अलका त्रिपाठी ग्राम प्रधान वीरेंद्र चौरसिया सहित इलाके के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे