Top Stories

Kaushambi News: राष्ट्रीय राजमार्ग बना ट्रक चालकों का पार्किंग स्थल: ढाबों पर अवैध धंधे चरम पर

Special Coverage Desk Editor
1 Aug 2024 2:25 PM IST
Kaushambi News: राष्ट्रीय राजमार्ग बना ट्रक चालकों का पार्किंग स्थल: ढाबों पर अवैध धंधे चरम पर
x
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में कोखराज थाना क्षेत्र से सैनी कोतवाली तक का राष्ट्रीय राजमार्ग ट्रक चालकों के लिए पार्किंग स्थल बन चुका है। इस मार्ग पर स्थित ढाबों पर रुकने वाले ट्रक चालक अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा कर देते हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं।

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में कोखराज थाना क्षेत्र से सैनी कोतवाली तक का राष्ट्रीय राजमार्ग ट्रक चालकों के लिए पार्किंग स्थल बन चुका है। इस मार्ग पर स्थित ढाबों पर रुकने वाले ट्रक चालक अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा कर देते हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं।


ढाबों पर हो रहे हैं अवैध धंधे

ढाबा संचालकों और पुलिस के मधुर संबंधों के चलते यहां गांजा, अफीम, चरस और शराब के अवैध धंधे खुलेआम चल रहे हैं। ट्रक चालकों को ये सभी नशे की सामग्री आसानी से मिल रही है, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

अवैध गतिविधियों पर पुलिस की नजरें बंद

ढाबा संचालकों के खिलाफ पुलिस, यातायात पुलिस और एआरटीओ की कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है। इन ढाबों पर अवैध तरीके से टोकन कूपन भी बिकते हैं, जिससे एआरटीओ भी ढाबा संचालकों पर मेहरबान है।

फूड विभाग की लापरवाही

इन ढाबों के पास फूड विभाग का लाइसेंस भी नहीं है, फिर भी ये ढाबे बेखौफ तरीके से संचालित हो रहे हैं। फूड विभाग के अधिकारी कभी इन ढाबों की जांच करने नहीं पहुंचते हैं, जिससे भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होते हैं।

आलीशान जीवन जी रहे ढाबा संचालक

अवैध धंधों के चलते ढाबा संचालकों ने दो दशक के भीतर आलीशान कोठियां, लग्जरी कारें और करोड़ों का बैंक बैलेंस जमा कर लिया है। लेकिन पुलिस ने इन पर कभी ठोस कार्रवाई नहीं की है।

आला अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबों में हो रहे अवैध धंधों को रोकने के लिए आला अधिकारियों को सख्त कदम उठाने होंगे। जरायम के धंधे की रीढ़ तोड़ने के लिए इन ढाबा संचालकों पर 14 ए गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति कुर्क करनी होगी। तभी जाकर इस अवैध गतिविधियों पर रोक लग सकेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबों के जरायम के धंधे को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है, ताकि आम जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात मिल सके।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story