Top Stories

केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 21 की मौत, PM मोदी ने CM विजयन से फोन पर की बात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Arun Mishra
17 Oct 2021 5:43 PM IST
केरल में भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 21 की मौत, PM मोदी ने CM विजयन से फोन पर की बात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
x
PM मोदी ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

तिरुवनंतपुरम. केरल में बाढ़ से हालात बदतर हो चुके हैं। बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ चुकी है। नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। दो दिनों की बारिश ने हालात खराब कर दिए हैं। केरल के अलग-अलग जिलों से आई तस्वीरें वहां की बर्बादी का मंजर दिखा रही हैं। केरल में भारी बारिश और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 21 हो गई है. 13 लोगों की मौत कोट्टायम और 8 लोगों की मौत इडुक्‍की में हुई है. यह जानकारी राज्‍य सरकार की ओर से दी गई है.

कोट्टायम और इडुक्की जिलों में लैंडस्लाइड की भी खबर है। इस लैंडस्लाइड से करीब 22 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है।बिगड़े हालात को देखते हुए राज्य सरकार डिफेंस फोर्स की मदद से राहत और बचाव कार्य चला रही है। निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर भेजा जा रहा है।

केरल में बाढ़ के प्रकोप पर केंद्र सरकार भी नजर बनाए हुए हैं, रविवार की दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

भूस्‍खलन वाले क्षेत्र में बचाव कार्य लगातार जारी है. सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), पुलिस और अग्निशमन बल के साथ ही स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह कूट्टीकल और कोक्कायार पंचायत इलाकों में बचाव अभियान शुरू किया जहां शनिवार से भारी बारिश के साथ कई भूस्खलनों के कारण 12 से अधिक लोग लापता हैं.

अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने रविवार सुबह कूट्टीकल से चार और शव बरामद किए जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. अभी तक शवों की पहचान नहीं की गई है. कूट्टीकल से शनिवार को दो महिलाओं और एक बच्चे का शव बरामद किया गया था. बचाव प्रयासों के साथ समन्वय करने के लिए कोट्टयम में मौजूद राज्य के राजस्व मंत्री के राजन ने बताया कि सरकारी एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि क्या मलबे में और लोग फंसे हुए हैं.

मुख्‍यमंत्री को कहना है कि राज्‍य के लोग बारिश को लेकर जारी की गई चेतावनी के संबंध में सावधानी बरतें. राज्‍य में 105 में राहत कैंप बनाए गए हैं. इनकी संख्‍या और बढ़ाई जा रही है.

कोट्टायम में हुए हादसे के बाद वहां राहत बचाव कार्य के लिए सेना भी लगाई गई है. इसके लिए नौसेना के हेलीकॉप्‍टर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे हैं. इसके साथ ही वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्‍टरों को शंगुमुगम के वायुसेना स्‍टेशन पर तैयार रखा गया है.

केरल के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारियों ने बताया कि उत्तर केरल-कर्नाटक के तटों पर पूर्वी मध्य अरब सागर से सटे दक्षिणपूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और उन्होंने अगले 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने तथा कुछेक जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है.

Next Story