- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP में 18 अक्टूबर तक...
UP में 18 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, 13 संवेदनशील जिलों में 20 IPS अधिकारियों की तैनाती
लखनऊ : संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के कार्यक्रमों और नवरात्र व दशहरा के त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने नया फरमान जारी किया है और 18 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी.
वहीँ यूपी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शासन ने पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए अग्रिम आदेशों तक सेक्टर व्यवस्था लागू करने को कहा है। इसके साथ ही प्रदेश के 13 संवेदनशील जिलों में 20 वरिष्ठ पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है। ये अफसर आवंटित जिलों में ही कैम्प करेंगे।
इन अफसरों की तैनाती
लखीमपुर खीरी में 2 आईपीएस, आईजी लक्ष्मी सिंह, एडीजी एसएन साबत, बरेली में एडीजी अविनाश चंद्र, मेरठ में एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल, बहराइच में 3 आईपीएस,एडीजी अखिल कुमार, आईजी राकेश सिंह, डीआईजी पीएसी आशुतोष शुक्ला, गाजियाबाद में आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार, शामली में आईजी रेलवे सत्येंद्र कुमार सिंह, पीलीभीत में 3 अफसर, आईजी बरेली रमित शर्मा, एसपी 112 अजय पाल, एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा, मुजफ्फरनगर में आईजी ईओडब्ल्यू हीरालाल, अमरोहा में डीआईजी विजिलेंस एलआर कुमार, शाहजहांपुर में 2 अफसर डीआईजी रविशंकर छवि और डिप्टी कमांडेंट राम सुरेश, मुरादाबाद में डीआईजी शलभ माथुर, बिजनौर में दो अफसर, डीआईजी राम लाल वर्मा और उप सेनानायक हरेंद्र कुमार, रामपुर में उप सेनानायक अरुण कुमार दीक्षित को किसान आंदोलन के लिए तैनात किया गया है.
आईजी व एडीजी के अलावा 10 पुलिस अफसर तैनात
वहीं, लखीमपुर हिंसा में मारे गए 4 किसानों के बाद से बढ़ी संवेदनशीलता को देखते हुए लखीमपुर में आईजी व एडीजी के अलावा 10 पुलिस अफसरों को अलग से तैनात किया गया है. लखीमपुर में तैनात किए गए यह सभी 10 अफसर किसान आंदोलन के बाद भी हालात सामान्य होने तक तैनात रहेंगे. लखीमपुर में जिन अफसरों को नोडल अधिकारी बना कर भेजा गया है उनमें डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, आईपीएस सुनील कुमार सिंह हिमांशु कुमार, एडिशनल एसपी दिनेश त्रिपाठी, हरगोविंद मिश्रा सच्चिदानंद राय अरविंद पांडे व सीओ शैलेंद्र सिंह अनिल कुमार सिंह और राजेश कुमार पांडे भी लगाए गए हैं.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को देर शाम सभी मंडलायुक्तों, चारों पुलिस कमिश्नरों, सभी आईजी-डीआईजी रेंज, जिलाधिकारियों तथा जिलों के पुलिस कप्तानों के लिए आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि सभी लेखपाल, बीट कांस्टेबल, थानाध्यक्ष, एसडीएम, सीओ और जिले स्तर पर डीएम व एसपी किसानों से संवाद स्थापित करें। कहीं भी भीड़ इकट्ठा न हो और जहां भी संवेदनशील स्थान हैं, वहां पर्याप्त सुरक्षा बल बल लगाया जाए। साथ ही तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक सेक्टर व्यवस्था भी लागू की जाए।