Top Stories

लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों और घायलों की सूची

सुजीत गुप्ता
4 Oct 2021 6:55 PM IST
लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों और घायलों की सूची
x

लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी के साथ ही सभी मांगें कुछ घंटे के अंदर मान ली गई हैं। किसानों की तरफ से राकेश टिकैत और सरकार की तरफ से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के बीच हुई बातचीत और समझौते के बाद सबकुछ शांत होने की उम्मीद है।

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड में मारे गये किसान

दलजीत सिंह (32), निवासी नानपारा, जिला बहराइच

गुरविंदर सिंह (20), निवासी नानपारा, जिला बहराइच

लवप्रीत सिंह (24), निवासी पलिया, जिला खीरी

नछत्तर सिंह (60), निवासी धौरहरा, जिला खीरी

लखीमपुर खीरी कांड में मारे गये बीजेपी के लोग-

हरिओम, निवासी फरधान खीरी (आशीष मिश्रा का ड्राइवर )

श्याम सुंदर, निवासी सिंघहाकला सिंगाही (बीजेपी कार्यकर्ता)

शुभम मिश्रा, निवासी शिवपुरी लखीमपुर जिला (बीजेपी कार्यकर्ता)

रमन कश्यप, निवासी निघासन जिला खीरी(पत्रकार )

घायलों के नाम

1-गुरुनाम सिंह, निवासी नानपारा जिला बहराइच

2-मेजर सिंह

3-साहब सिंह, निवासी नानपारा

4-संदीप सिंह, निवासी मांझा फार्म

5-प्रभजीत, चौखडा फार्म

6-शमशेर सिंह, निवासी बैरिया फार्म

7-तजिंदर सिंह, निवासी तराई किसान संगठन

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story