राष्ट्रीय

ललित मोदी की पहली Love story है बहुत रोमांचक, मां की सहेली से किया प्यार और शादी

Desk Editor Special Coverage
15 July 2022 8:48 PM IST
ललित मोदी की पहली Love story है बहुत रोमांचक, मां की सहेली से किया प्यार और शादी
x
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी से डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर सफाई दे दी है.

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी से डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर सफाई दे दी है. हर कोई इन दोनों के बारे में बात कर रहा है और इनके निजी रिश्तों के बारे में जानने में दिलचस्पी दिखा रहा है. अभिनेत्री सुष्मिता सेन से पहले ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल मोदी के साथ लव स्टोरी बहुत रोमांचक रही है.


मीनल ललित मोदी की मां की सहेली थीं, वे ललित मोदी से उम्र में करीब 10 साल बड़ी थीं. कहा जाता है कि विदेश में पढ़ाई के दौरान ही ललित मोदी मीनल से प्यार करने लगे थे, लेकिन मीनल ने ललित मोदी के प्यार को ठुकराकर उनसे बातचीत बंद कर दी थी. मीनल की शादी पहले जैक सागरानी नाम के एक सऊदी अरब के व्यक्ति से हुई थी, जिसने नाइजीरिया से लंदन की यात्रा की और बाद में सऊदी अरब में इनलाक्स के लिए काम किया. मीनल की गर्भावस्था के दौरान सागरानी एक घोटाले में फंस गए थे और कई महीनों तक सऊदी अरब में कैद रहे. मीनल ने लंदन में सागरानी की बेटी करीमा को जन्म दिया. सागरानी उसके बाद मीनल से कभी नहीं मिले और दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद मीनल अंततः दिल्ली में बस गई.


इसी दौरान मीनल ने ललित मोदी की मां बीना से दोस्ती की. बीना की वजह से ललित मोदी मीनल के और करीब आ गए. ललित मोदी के परिवार में दोनों के इस रिश्ते का जमकर विरोध हुआ था. हालांकि, ललित मोदी नहीं रुके. उन्होंने मीनल से 17 अक्तूबर, 1991 को शादी की थी. ललित मोदी की मां भी इस मामले में अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही थीं. हालांकि कहा जाता है कि ललित मोदी इस शादी को लेकर इतने पक्के थे कि उन्होंने अपने परिवार को कोई विकल्प नहीं दिया. शादी के बाद ललित मोदी ने मीनल की पहली बेटी करीमा को भी अपनाया और उसकी शादी करवाई. मीनल और ललित मोदी के बेटे का नाम रुचिर है. दोनों की आलिया नाम की एक बेटी भी है. मीनल का 2018 में 64 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story