Top Stories

2000 के नोटों को बदलवानें का आज आखिरी मौका, जानिए कल से क्या होगा दो हजार के नोटों का

Last date for exchange of Rs 2000 notes is today, know what will be the new rules from tomorrow
x

2000 के नोटों को बदलवाने की आखिरी तारीख आज।

2000 के नोटों को बदलवाने का आज आखिरी मौका है, आज के बाद लोगों को 2000 के नोटों को बदलवाने के लिए क्या नियम होंगे, जानिए इस खबर में
2000 Notes: अगर आपके पास अभी भी 2000 की नोट हो तो उसे आज ही बैंक जाकर बदलवा लें, नहीं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। आपको बता दें कि 2000 के नोट बदलने की आज आखिरी तारीख है। इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्ति कांत दास ने कल यानी कि 6 अक्टूबर 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने दो हजार रुपये के नोट 7 अक्टूबर 2023 तक नहीं बदलवाने पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की।

रिजर्व बैंक 7 अक्टूबर 2023 के बाद 2000 बैंक के नोटों के आदान-प्रदान की अनुमति आरबीआई के 19 कार्यालय में दी जाएगी। इन कार्यालयों में 20 रुपये के नोट को बदलवाया जा सकेगा। इन 19 निर्गम कार्यालयों में से किसी में भी लोग या संस्थाएं अपने बैंक खातों में किसी भी राशि की क्रेडिट के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट दे सकेंगे।

8 अक्टूबर से नोट बदलवाने के क्या होगें नियम

जिन लोगों ने 7 अक्टूबर 2023 तक अपने नोट नहीं बदलवाए हैं उनको 8 अक्टूबर से आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में कई नियमों के तहत नोट बदलवाने होंगे। इन नियमों के मुताबिक आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों में कोई भी व्यक्ति या संस्था अपनी 2000 रुपये का नोट बदलवा सकेंगे। इस कार्यालय में आप कितनी भी राशि के नोट बदलवा सकते हैं लेकिन एक बार में इसकी अधिकतम सीमा 20 हजार रुपये ही है।

नोटबंद करने के बाद अब तक कितने नोट वापस आए?

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये के 3.43 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट वापस आ गए हैं। दास ने कहा कि चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये के 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमाओं के रूप में वापस आए हैं। शेष नोटों को अन्य मूल्य वर्गों के नोटों से बदला गया है। आरबीआई ने नवंबर, 2016 की नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की 19 मई को घोषणा की थी। रिजर्व बैंक ने 2,000 का नोट बैंक में जमा करने या दूसरे मूल्य के नोट से बदलने के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की थी. हालांकि बाद में केंद्रीय बैंक ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दिया था।

Also Read: ED की छापेमारी को लेकर डिंपल यादव ने बोला बीजेपी पर हमला, बोलीं-उनकी नीतियां विफल ....

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    उद् भव त्रिपाठी

    उद् भव त्रिपाठी

    इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

      Next Story