Top Stories

भारत माता की जयघोष के बीच शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि को दी गयी अंतिम विदायी

भारत माता की जयघोष के बीच शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि को दी गयी अंतिम विदायी
x

बेगुसराय। जम्मू कश्मीर के नौसेरा सेक्टर में शनिवार को लैंड माइन विस्फोट में शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि को आज सिमरिया गंगा तट पर अंतिम विदाई दी गयी। इससे पहले सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक शहीद ऋषि रंजन के पार्थिव शरीर को जिलावासियों के अंतिम दर्शन के जीडी कालेज में रखा गया था।सोमवार की सुबह जीडी कॉलेज के प्रांगण में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाव उमड़ पड़ा। वहीं, इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाया और शहीद ऋषि रंजन अमर रहे नारा के साथ पूरे बेगूसराय गुंजायमान होते रहा। अंतिम यात्रा प्रारंभ होकर जो सिमरिया गंगा घाट पहुंची। जहां लेफ्टिनेंट ऋषि पंचतत्व में विलीन हो गए। रविवार को उनका पार्थिव शरीर पटना हवाई अड्डा लाया गया।

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन के परिजनों के साथ हवाई अड्डा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। जहां उन्हें सेना की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद सेना की गाड़ी से लेफ्टिनेंट के पार्थिव शरीर को बेगूसराय लाया गया।

लेफ्टिनेंट ऋषि का पार्थिव शरीर पटना से बख्तियारपुर, बाढ, मोकामा के रास्ते सिमरिया पुल होते हुए बेगूसराय लाए जाने के कारण सिमरिया में राजेंद्र पुल पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए अवरोधक को हटा लिया गया। जिससे कि सेना की गाडी को पुल पार करने में कोई परेशानी नहीं हो। इस दौरान जिला केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जिलाधिकारी अरविंद वर्मा, पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, सभी जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।

लेफ्टिनेंट ऋषि के अंतिम यात्रा के दौरान रविवार से ही शुरू हो गई। सोमवार की सुबह शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रा जीडी कालेज से हरहर महादेव च चौक तक सड़क के दोनों तरफ कतारबद्ध होकर शहीद की सर्वोच्च शहादत को नमन, पुष्पांजलि एवं पुष्पवर्षा की।

मालूम हो कि लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन के शहीद होने की खबर जैसे ही मीडिया के विभिन्न माध्यमों से लोगों को मिली तो क्या आम, क्या खास सभी प्रोफेसर कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचने लगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि व भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, बेगूसराय विधायक कुंदन सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार, सदर एसडीओ नमन करने पहुंचे।

Next Story