Top Stories

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने का प्रस्ताव LG ने ठुकरा, केजरीवाल सरकार का क्या था फैसला जानें ?

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने का प्रस्ताव LG ने ठुकरा, केजरीवाल सरकार का क्या था फैसला जानें ?
x

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने का प्रस्ताव उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ठुकरा दिया है। राजधानी में कोरोना संक्रमण के नए केसों की रफ्तार कम होने के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से यह प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा गया था। लेकिन एलजी अनिल बैजल ने कहा है कि अभी हमें रुकना होगा।

उनका कहना है कि नए केसों की रफ्तार जब तक नियंत्रित नहीं हो जाती है, तब तक पाबंदियों को जारी रखना सही रहेगा। दिल्ली सरकार की ओर से भेजे प्रस्ताव पर अनिल बैजल ने कहा कि जब तक स्थिति में और सुधार नहीं आता है, तब तक ये पाबंदियां जारी रहनी चाहिए। हालांकि उन्होंने निजी दफ्तरों में 50 फीसदी स्टाफ की मौजूदगी को मंजूरी दे दी है।

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 12,306 नए मामले सामने आए और 43 और लोगों की मौत हो गई थी. जबकि संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई. आंकड़ों के मुताबिक, 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत की यह सर्वाधिक संख्या है. दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी. इस साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है.

बुधवार को 57,290 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि मंगलवार को 57,776 नमूनों की जांच हुई थी. दिल्ली में बुधवार को संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई थी और 13,785 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 23.86 प्रतिशत थी.

दिल्ली में पिछले गुरुवार को कोविड-19 के 28,867 मामले सामने आए थे. महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में आए यह सर्वाधिक मामले थे. वहीं, शुक्रवार को 24,383, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 मामले सामने आए.

दिल्ली में पिछले शनिवार को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत थी. महामारी की इस लहर में यह सबसे ज्यादा संक्रमण दर थी. रविवार को संक्रमण दर 27.9 प्रतिशत, सोमवार को 28 प्रतिशत और मंगलवार को 22.5 प्रतिशत दर्ज की गई.

Next Story