Top Stories

बूथ संख्या नंबर 86 पर राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच में हल्की झड़प

बूथ संख्या नंबर 86 पर राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच में हल्की झड़प
x

शामली इंट्रो मिल रोड स्थित हिंदू कन्या इंटर कॉलेज के बूथ संख्या नंबर 86 पर राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच में हल्की झड़प का आरोप है। आरोप है कि प्रसन्न चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ में बदतमीजी की सूचना पर पुलिस आई और वह प्रसन्न चौधरी को अपनी जीप में बैठा कर के ले गई। उधर एसपी सुकीर्ति माधव का कहना है कि इस मामले में राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी को हिरासत में नहीं लिया गया है। बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रसन्न चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ में आ करके उन्हें धमकी दे रहे थे। मौके पर जिला अधिकारी जसजीत कौर पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव और चुनाव पर्यवेक्षक मौके पर पहुंचे।और उन्होंने वहां पर मतदान अधिकारी से बातचीत की बातचीत करने के बाद में उन्हें बताया कि यहां किसी भी प्रकार का कोई रुकावट नहीं पैदा हुई ना किसी में कोई गड़बड़ की मतदान प्रक्रिया चालू है।

उधर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की आश्वासन दिया है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story