राष्ट्रीय

दूसरे चरण के लिए बसपा के 51 उम्मीदवारों की सूची जारी, साथ मायावती ने दिया ये चुनावी नारा?

Mayawati ke es kadam se dilachasp hoga Azamgarhs by-election
x

मायावती (फाइल फोटो)

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की। दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इनमें से 51 सीटों पर मायावती ने प्रत्याशियों का एलान किया। इस दौरान मायावती ने अपनी पार्टी का नया नारा 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है' भी दिया।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की। दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इनमें से 51 सीटों पर मायावती ने प्रत्याशियों का एलान किया। इस दौरान मायावती ने अपनी पार्टी का नया नारा 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है' भी दिया।

Next Story