- Home
- /
- Top Stories
- /
- जब ये मासूम बच्ची बोली...
जब ये मासूम बच्ची बोली मुझे मेरे पति के साथ जाना, हैरान कर देने वाला वीडियो देखें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटी सी बच्ची खूब रो रही है और अपनी मां से अपने पति के बारे में पूछ रही है. इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो हंस- हंसकर लोट-पोट हो रहा है. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि बच्ची अपनी मां से रो-रोकर अपने पति के बारे में पूछ रही है और उसकी मां समझाने की कोशिश कर रही है कि छोटे बच्चियों के पति नहीं, बल्कि भाई बहन होते हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. बच्ची जमीन पर बैठकर खेल रही है और उसकी मां पूछती हैं कि बेटा क्यों रो रही हो और वो बोलती है कि उसे अपने पति के पास जाना है. सबके पति हैं पर मेरा पति क्यों नहीं है. फिर बच्ची की मां पूछती , 'कौन हैं तुम्हारे पति?' जिस पर वो मामा कहती है. मां जवाब देती हैं कि मामा की पत्नी तो मामी होती हैं. बच्चों के पति नहीं होते हैं. उसके बाद वो फिर जोर-जोर से रोने लगती है और पति के पास जाने की जिद करने लगती है.