राष्ट्रीय

Agnipath Protest: 'अग्निपथ' के विरोध में जल रहा है बिहार! मसौढ़ी और जहानाबाद में जमकर फायरिंग

Desk Editor Special Coverage
18 Jun 2022 2:09 PM IST
Agnipath Protest: अग्निपथ के विरोध में जल रहा है बिहार! मसौढ़ी और जहानाबाद में जमकर फायरिंग
x
बिहार के मसौढ़ी में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सुबह से दुकानें बंद है. युवकों ने पूरे शहर और जीआरपी को बंधक बना रखा है. Aajtak की खबर के मुताबिक युवक सड़क से लेकर तारेगना स्टेशन तक पत्थरबाजी कर रहे हैं. दोनों ओर से रूक रूक कर फायरिंग हो रही है.

Agneepath scheme: 'अग्निपथ' योजना को लेकर लगातार चल रहे विरोध (protest) के बाद आज छात्र संगठनों (student organisation) के द्वारा बिहार बंद (Bihar band) का ऐलान किया गया है. जहानाबाद (Jahanabad) में बिहार बंद के दौरान टेहटा ओपी के बाहर सड़क पर खड़ी पुलिस द्वारा जब्त ट्रक और बस (truck and bus) में उपद्रवियों ने आग लगा दी. खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने वहां पथराव (stone pelting) भी किया है. बचाव में पुलिस ने यहां 7 राउंड अंधाधुंध फायरिंग (firing) की है.

मसौढ़ी में भी हालात बेकाबू

वहीं पटना के मसौढ़ी (Masaudhi, Patna) में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी (arson) की है. इस दौरान सड़कों पर टायर से लेकर साइकिल, गाड़ी, बसों को आग के हवाले कर दिया गया है. युवकों ने पूरे शहर और GRP को बंधक बना रखा है. मसौढ़ी में पुलिस-प्रशासन ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.

शहर छावनी में तब्दील

बिहार बंद को लेकर प्रशसन और पुलिस सख्त नजर आ रही है. पटना में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. पटना में सुबह से ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सडकों पर घूम-घूमकर सुरक्षा जायजा ले रहे हैं. बिहार सरकार ने अग्निपथ के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए 15 जिलों में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी है. बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा 19 जून तक सस्पेंड रहेगी.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story