Top Stories

आजम खान ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने से किया इंकार, अखिलेश यादव ने लगाए थे कांग्रेस पर यह आरोप

Locked up Azam Khan met Congress State President, know the full news
x

आजम खान ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने से किया इंकार

सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान ने यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलने से इंकार कर दिया है।

UP News: बड़ी खबर उत्तर से आ रही है जहां जेल में बंद सपा नेता आजम खान ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से मुलाकात करने से इंकार कर दिया है। आपको बता दें कि आज यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सीतापुर आजम खान से मुलाकात करने जा रहे थे। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आजम ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। जेल प्रशासन नियमों का हवाला देते हुए कहा कि सप्ताह में सिर्फ एक ही मुलाकात करवाई जा सकती है।

सीतापुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया है। अजय राय गुरुवार को उनसे मुलाकात करने आ रहे थे। इसके लिए वह लखनऊ से निकल चुके हैं। इस मुलाकात को लेकर प्रदेश की सियासत में कई राजनीतिक कयास भी लगाए जा रहे थे। ऐसा माना जा रहा था कि मुस्लिम वोट बैंक को साधने में कांग्रेस इस मुलाकात से असर डाल सकती है। जेल के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आजम खां ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। जैसे ही यह खबर जेल से बाहर आई कांग्रेस पदाधिकारियों में खलबली मच गई।

अखिलेश यादव ने यह लगाया था आरोप

अखिलेश यादव ने अजय राय की आजम खान से मुलाकात करने की खबरो को लेकर अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि आजम खान से अजय राय की होने वाली मुलाकात सिर्फ आपचारिक है। उन्होंने आगे कहा कि आजम खान से सभी को मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के नेता उस समय कहां थे, जब उन्हें फंसाया जा रहा था। अखिलेश यादव ने यह भी कहा था कि कांग्रेस के नेता भी उन्हें फंसाने में लगे थे।

Also Read: यूपी के बिजली उपभोक्ताओं मिलेगी राहत, 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट कम हो सकते हैं बिजली के दाम

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story