- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रेमी जोड़े की मौत,सड़क...
प्रेमी जोड़े की मौत,सड़क हादसे के बाद मचा कोहराम
प्रतीकात्मक
औरैया जिले में सड़क हादसे में लड़के और लड़की की मौत हो जाने से कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की 10 दिसंबर को शादी होनी थी और खरीदारी के लिए दोनों कानपुर गए हुए थे, लेकिन घर लौटते समय किसी वाहन से उनकी स्कूटी टकरा गई जिससे दोनों की मौत हो गई।
मौत की खबर सुनने के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों की जातियां अलग थी इसीलिए दोनों के परिजन शादी के लिए किसी तरह तैयार हुए थे। मृतक सीबीआई में कलर्क के पद पर तैनात था। रिंग सेरिमनी हो चुकी थी। दोनों परिवार शादी के लिए तैयारी कर रहा था लेकिन खुशियां मातम में बदल गई।
इस प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है हादसे की जांच की जा रही है हालांकि घटना संदिग्ध बताई जा रही है और तमाम सवाल उठ रहे हैं क्योंकि दोनों के प्रेम विवाह में परिजन ही रोड़ा अटका रहे थे जाति धर्म का हवाला देकर परिजन शादी को तैयार नहीं थे