राष्ट्रीय

MP: मिर्ची बाबा रेप के आरोप में अरेस्ट, संतान होने का झांसा देकर भक्त महिला को बनाया शिकार

Desk Editor Special Coverage
9 Aug 2022 2:57 PM IST
MP: मिर्ची बाबा रेप के आरोप में अरेस्ट, संतान होने का झांसा देकर भक्त महिला को बनाया शिकार
x
लोकसभा चुनाव 2019 में दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर सुर्खियों में आए वैराज्ञानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को भोपाल महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर सुर्खियों में आए वैराज्ञानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को राजधानी भोपाल महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिर्ची बाबा पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह बाबा से मिली थी क्योंकि उसे संतान नहीं थी और बाबा ने इसका ही फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। सिर्फ यही नहीं, बाबा ने पीड़िता को धमकाया भी था कि वह इसके बारे में किसी को नहीं बताए।

पीड़िता के बयान के बाद कथित संत वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा पर धारा 376, 506 और 342 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। महिला का आरोप है कि बाबा ने उसे कोई नशीला पदार्थ दिया था जिसे खाकर वह बेहोश हो गई और उसके बाद उसके साथ रेप किया गया। महिला ने सोमवार को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद मिर्ची बाबा को देर रात ग्वालियर से गिरफ्तार कर भोपाल लाया गया जहां उनसे पूछताछ जारी है।

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story