Top Stories

डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद की बढ़ेंगी मुश्किलें, जानें क्या है मामला

डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद की बढ़ेंगी मुश्किलें, जानें क्या है मामला
x

अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन पर मारपीट, हत्या का प्रयास व महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप हैं।

सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर आकाश पटेल ने बताया कि मंदिर परिसर में आए दिन तरह-तरह के बवाल हो रहे हैं। पुलिस की एक अस्थायी टुकड़ी जिले की कानून-व्यवस्था से हटाकर मंदिर में अराजकता रोकने के लिए तैनात की गई है, लेकिन हालात नियंत्रण से बाहर जाने की स्थिति में महंत के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू की गई है। इसकी फाइल तैयार कर एसडीएम सदर को भेज दी है, लेकिन एसडीएम की मंजूरी नहीं मिलने से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है।

''यति नरसिंहानंद लगातार कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन रहे हैं। मंदिर में वह चेकिंग करने नहीं देते और कुछ भी विवाद होता है तो पुलिस पर आरोप लगाते हैं। वह गुंडा एक्ट की कार्रवाई के लिए योग्य हैं इसलिए कार्रवाई शुरू हुई है।'' -पवन कुमार, एसएसपी गाजियाबाद

''पुलिस की ओर से गुंडा एक्ट लगाने संबंधी एक फाइल आई है, लेकिन अभी उस फाइल को देख नहीं पाया हूं। इस मामले में एसडीएम को कई खास भूमिका नहीं होती। जल्द ही फाइल देखकर अग्रिम कार्रवाई के लिए बढ़ा दी जाएगी।'' -डीपी सिंह, एसडीएम सदर

Next Story