- Home
- /
- Top Stories
- /
- महंत नरेंद्र गिरि ने...
महंत नरेंद्र गिरि ने भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने की बात कही ,जाने और क्या कुछ कहा
अयोध्या: कांवड़ यात्रा को लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है.जहा एक तरफ यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को शर्तो के साथ मंजूरी देदी है.वही सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा पर सुनवाई करते हुए कहा था कि कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार रोक लगाने पर पुनर्विचार करे.अन्यथा हमें जरूरी आदेश देंना पड़ेगा.सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को पुनर्विचार करने के लिए सोमवार तक वक्त दिया है.वही अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने की बात कही है.उन्होंने कहा कि तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए कांवड़ यात्रा स्थगित करना ही ठीक रहेगा.
उन्होंने शिव भक्तों से अपने गांवों के मंदिरों में ही गंगाजल से अभिषेक करने की अपील की है.महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि शिव भक्तों से मेरा निवेदन है कि आप अपने गांव के शिवालयों में गंगाजल का अभिषेक करें या फिर अपने घरों में शिवलिंग की स्थापना करके गंगाजल का अभिषेक करें.वही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है कि कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकारों को हरिद्वार से 'गंगा जल' लाने के लिए कांवड़ियों की आवाजाही की अनुमति नहीं देनी चाहिए. हालांकि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों को टैंकरों के माध्यम से 'गंगा जल' उपलब्ध कराने चाहिए.