Top Stories

Mahant Narendra Giri देखें वीडियो: हॉस्पिटल पहुंचा महंत नरेंद्र गिरि का शव, कैमरों की निगरानी में पोस्टमॉर्टम शुरू

Shiv Kumar Mishra
22 Sept 2021 3:17 AM
Mahant Narendra Giri देखें वीडियो: हॉस्पिटल पहुंचा महंत नरेंद्र गिरि का शव, कैमरों की निगरानी में पोस्टमॉर्टम शुरू
x
Mahant Narendra Giri

प्रयागराज : पांच डॉक्टरों की टीम महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम कर रही है. आज दोपहर उन्हें भू समाधि दी जाएगी. एमएलएन मेडिकल कॉलेज के दो, जिला अस्पताल के दो और सीएमओ ऑफिस से अटैच एक डॉक्टर शव का पोस्टमार्टम कर रहे हैं. पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी होगी. पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद भू समाधि की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी.

चारों गनर से पूछताछ जारी


उधर, नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच कर रही एसआईटी महंत की सुरक्षा में तैनात चारों गनरों से गहन पूछताछ कर रही है. चारों गनर को को हिरासत में रखे जाने की भी चर्चा है. गनर अजय सिंह, मनीष शुक्ला, अभिषेक मिश्रा और विवेक मिश्रा से लगातार पूछताछ की जा रही है.

खबर के मुताबिक, चारों गनर को सस्पेंड किए जाने की भी सिफारिश की गई है. दरअसल, पूरे मामले में चारों सरकारी गनर की लापरवाही सामने आई है. चारों गनर को आज निलंबित किया जा सकता है. शिष्य आनंद गिरि ने गनर अजय सिंह के खिलाफ बयान भी दिए हैं.

बता दें कि नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच के लिए मंगलवार को 18 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया. हरिद्वार में महंत के एक शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया गया.



Next Story