राष्ट्रीय

Maharashtra: परिवार के 9 लोगों ने की खुदकुशी, कर्ज के बोझ ने जहर पीने को किया मजबूर

Desk Editor Special Coverage
20 Jun 2022 7:41 PM IST
Maharashtra: परिवार के 9 लोगों ने की खुदकुशी, कर्ज के बोझ ने जहर पीने को किया मजबूर
x
महाराष्ट्र (Maharashtra)के सांगली(Sangli) में एक ही परिवार के 9 लोगों ने एक साथ खुदकुशी(Suicide) कर ली. . इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. डॉक्टर फैमिली के सभी लोगों ने दो अलग-अलग घरों में जहर पीकर जान दे दी

महाराष्ट्र (Maharashtra)के सांगली से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आ रही है. यहां एक ही परिवार के 9 लोगों ने एक साथ खुदकुशी(Suicide) कर ली. . इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. डॉक्टर फैमिली के सभी लोगों ने दो अलग-अलग घरों में जहर पीकर जान दे दी. पुलिस को सांगली के अंबिका नगर और राजधानी कॉर्नर के घर से इन लोगों की लाश मिली है. शुरुआती जांच में ये बात सामने आ रही है कि परिवार बुरी तरह से कर्ज के बोझ में दबा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार की सुबह जब डॉक्टर दंपत्ति परिवार के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी घर के पास पहुंचे और दरवाजा खोलकर देखा. अंदर का नजारा देखकर उनक होश उड़ गए. पड़ोसियों ने घर के अंदर 6 शवों को देखा जिसके बाद दूसरे घर में भी 3 शव पाए गए. पड़ोसियों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर दंपत्ति परिवार ने जहर पी कर खुदकुशी की है.

जिन लोगों ने सुसाइड की है उनके नाम पोपट यल्लाप्पा वनमोरे (उम्र- 52 साल), संगीता पोपट वनमोरे ( उम्र - 48 साल), अर्चना पोपट वनमोरे (उम्र-30 साल), शुभम पोपट वनमोरे (उम्र - 28 साल), माणिक यल्लाप्पा वनमोरे (उम्र 49 साल), रेखा माणिक वनमोरे (उम्र - 45 साल), आदित्य माणिक वनमोरे (उम्र - 15 साल), अनिता माणिक वनमोरे (उम्र - 28 साल) और अक्काताई वनमोरे (उम्र- 72 साल) हैं.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story