राष्ट्रीय

Maharashtra Board 10th result 2022: आज जारी हो सकता है 10वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड

Desk Editor Special Coverage
15 Jun 2022 2:58 PM IST
Maharashtra Board 10th result 2022: आज जारी हो सकता है 10वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड
x
महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) द्वारा अभी रिजल्ट जारी करने की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन मोड मे की जाएगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

करियर डेस्क. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) द्वारा 10वीं क्लास का रिजल्ट आज (बुधवार, 15 जून) घोषित किया जा सकता है। हालांकि रिजल्ट घोषित करने को लेकर अभी तक बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि बोर्ड किसी भी समय 10वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन की जाएगी। इस साल 10वीं की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

कैसे देखें रिजल्ट

बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। जिस कारण कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को हम कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं। कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

  • रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर जाएं।
  • कैंडिडेट्स को यहां होम पेज पर एसएससी रिजल्ट 2022 का लिंक मिलेगा। उस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब कैंडिडेट्स से डिटेल्स मांगी जाएगी। कैंडिडेट्स यहां पर अपनी जन्मतिथि और अपना रोल नंबर भरें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

कॉपी का मूल्यांकन पूरा

मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार, बोर्ड द्वारा कॉपी के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। अब बोर्ड के द्वारा किसी भी समय रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। बता दें कि अभी तक बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई भी आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। 2021 में महाराष्ट्र बोर्ड के एसएससी का रिजल्ट 99.95 फीसदी रहा। कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे। छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर मार्क्स दिए गए थे।

कब हुए थे एग्जाम

इस साल बोर्ड के द्वारा 10वीं क्लास की परीक्षा मार्च महीने में आयोजित की गई थी। इस एग्जाम में करीब 15 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। महाराष्ट्र बोर्ड के नियम के अनुसार, छात्रों को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी अंक लाना होता है।

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story