Top Stories

Maharashtra ECI voter list: वोट देने जा रहे हो? वोटर लिस्ट में चेक करें अपना नाम, 1 मिनट में होगा काम

Special Coverage Desk Editor
20 Nov 2024 12:34 PM IST
Maharashtra ECI voter list: वोट देने जा रहे हो? वोटर लिस्ट में चेक करें अपना नाम, 1 मिनट में होगा काम
x
Maharashtra ECI voter list: अगर आप वोट डालने के लिए जा रहे हैं तो उससे पहले यह चेक जरूर कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. आप घर बैठे ऑनलाइन यह काम कर सकते हैं.

Maharashtra ECI voter list: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है. मतदाता सुबह से ही अपने मत्ताधिकार का प्रयोग करने क लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान आम नागरिक के साथ ही बॉलीवुड सितारे भी वोट देते नजर आ रहे हैं. वहीं, आप बूथ पर वोट डालने के लिए जाने से पहले यह चेक जरूर कर लें कि आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं. प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोग वोट दे सकें. इसके लिए आज राज्य सरकार ने प्रदेश में छुट्टी की घोषणा भी कर दी है.

वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं?

अगर आप भी घर से वोट देने के लिए निकल रहे हैं तो एक मिनट में यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. महाराष्ट्र के वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, यह चेक करने के लिए सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वोटर सर्विस वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in/) वेबसाइट पर जाएंगे. जहां पोर्टल खुलते ही उसकी दाईं तरफ सर्च इन इलेक्टोरल रोल का ऑप्शन आ जाएगा. जिस पर क्लिक करेंगे और फिर जैसे ही नया पेज खुलेगा.

EPIC से 1 मिनट में करें चेक

वहां तीन ऑप्शन दिए जाएंगे. इन तीन ऑप्शन में EPIC द्वारा खोजें, मोबाइल के जरिए और विवरण के जरिए खोजें. आप EPIC का विकल्प सेलेक्ट कर लें और फिर अपना EPIC का नंबर डाल दें. इसके बाद अपना स्टेट चुन लें और फिर सर्च कर लें. इसके बाद आपको सारी डिटेल दिख जाएगी.

बहुत आसान है तरीका

अगर आपको अपना EPIC नंबर याद नहीं है तो आप विवरण का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, लेकिन इसमें आपसे जुड़ी ज्यादा जानकारी मांगी जाती है. जो आपको भरना पड़ेगा. इसके साथ ही अपने नाम, DOB, उम्र, जिला, विधानसभा क्षेत्र भी डालना पड़ेगा. मांगी गई जानकारी देने के बाद सर्च करेंगे तो जानकारी सामने आ जाएगी.

मोबाइल से चेक कर सकते हैं अपना नाम

मोबाइल से खोजने के लिए सबसे पहले अपने राज्य का नाम और भाषा डालना है. इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर सर्च करना है. दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे भरकर सर्च करेंगे तो सारी जानकारी सामने आ जाएगी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story