Top Stories

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में खत्म हुआ 'खेल', CM के नाम पर लग गई मुहर

Special Coverage Desk Editor
1 Dec 2024 10:16 PM IST
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में खत्म हुआ खेल, CM के नाम पर लग गई मुहर
x
Maharashtra CM Oath Ceremony: 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं. भाजपा ने इसे लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. वहीं, गांव से लौटते ही शिंदे ने बड़ा बयान दिया है.

Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार का गठन किया जाएगा. सीएम पद के साथ ही महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल मंत्री भी शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आजाद मैदान में होगा. इस बीच एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव सितारा चले गए थे. आज शिंदे अपने गांव से वापस मुंबई लौट आए हैं. मुंबई आते ही शिंदे ने कहा कि मैंने पहले ही अपनी भूमिका क्लियर कर दी थी. जो भी फैसला अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी लेंगे, मुझे वह मंजूर है. शिवसेना भाजपा के साथ है. जानकारों की मानें तो फडणवीस का नाम महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के लिए तय हो चुका है. बस इसकी घोषणा नहीं की गई है.

5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस लेंगे सीएम पद की शपथ

शिंदे के इस बयान से यह तो स्पष्ट हो गया है कि भाजपा आलाकमान ने उन्हें मना लिया है. या तो भाजपा ने शिंदे की शर्तों को मान लिया है. सूत्रों की मानें तो शिंदे ने नई सरकार में 9 विभागों की मांग की है. गृहविभाग के साथ ही शिंदे ने डिप्टी सीएम, शहरी विभाग, उद्योग विभाग जैसे बड़े विभाग की मांग की है. वहीं, प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी क्या भाजपा शिवसेना की इन शर्तों को मानती है या नहीं? यह देखने वाली बात होगी.

8 दिन बाद भी सीएम नाम की नहीं हुई आधिकारिक घोषणा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक आधिकारिक तौर पर महायुति ने मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा नहीं की है. इसके पीछे महायुति में मतभेद की खबरें भी सामने आ रही है. पहले तो शिंदे मुख्यमंत्री पद की दावेदारी ठोंक रहे थे, लेकिन अब वह सीएम पद की जगह 9 विभागों की मांग कर रहे हैं.

महाराष्ट्र को मिलेगा सरप्राइज CM!

इसे शिंदे की भविष्य की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. क्या फडणवीस ही महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे या फिर भाजपा किसी नए चेहरे को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. तमाम सवाल कयासी गलियारों में उठ रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ राज्यों में देखा जाए तो जीत के बाद भाजपा ने जब भी सीएम के नाम की घोषणा 72 घंटों तक नहीं की है, वहां सरप्राइज सीएम चेहरा देखा गया है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story