Top Stories

सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, दम घुटने से चार लोगों की मौत

सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, दम घुटने से चार लोगों की मौत
x

महाराट्र के पुणे में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह हादसा लोनी कालभोर इलाके में हुआ है। यह यह दुर्घटना सुबह साढ़े ग्यारह बजे की है। यह सोसाइटी पुणे शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सुबह के समय कुछ लोग कदमवाक वस्ति के पीछे बने रिहायशी कॉम्प्लेक्स के सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे।

लोनी कलभोर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह लगता है कि पहले दो लोग इस टैंक को साफ कर रहे थे। जब उनका दम घुटने लगा तब उन्हें बचाने के लिए दो और लोग टैंक के अंदर घुसे। हालांकि दम घुटने की वजह से चारों की मौत हो गई। मरने वाले में दो लोग वे हैं जो सेप्टिक टैंक साफ करने में जुटे हुए थे जबकि दो लोग वो हैं जो इस सोसाइटी में रोजमर्रा के कामकाज देखते थे।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story