- Home
- /
- Top Stories
- /
- राजस्थान में मूर्ति...
राजस्थान में मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में बड़ा हादसा, डूबने से यूपी के 5 युवकों की मौत
राजस्थान के धौलपुर जिले में बसेड़ी के पास पार्वती नदी में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां भूतेश्वर महादेव के पास पार्वदी नदी में मूर्ति विसर्जन करने गए पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश के आगरा के रहने वाले कुछ युवक बसेड़ी थाना इलाके में स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास बह रही पार्वती नदी में मूर्ति विसर्जन करने के लिए आए थे।
इसी दौरान ये सभी युवक मूर्ति को लेकर विसर्जन करने के लिए पानी में उतर गए। बताया जा रहा है कि युवकों को पानी की गहराई का अंदेशा नहीं लगा और अचानक आए पानी के तेज बहाव में पांच युवक बह गए। इस पर हल्ला मचने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस गोताखोरों की रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची। रेस्क्यू करने वाली टीम सुबह से ही युवकों की तलाश में जुटी रही। इस दौरान पांच युवकों के शव मिल चुके हैं, जिनके नाम रवि, रणवीर, सत्यप्रकाश और कृष्णा बताए जा रहे हैं। अभी एक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
ये सभी युवक उत्तरप्रदेश के जगनेर थाना क्षेत्र में भवनपुरा के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है, जिनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।