महाराष्ट्र

मुंबई में 60 मंजिला निर्माणाधीन इमारत में आग लगी, 19वीं फ्लोर से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, 10 मिनट तक लटका रहा

Arun Mishra
22 Oct 2021 12:43 PM IST
मुंबई में 60 मंजिला निर्माणाधीन इमारत में आग लगी, 19वीं फ्लोर से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, 10 मिनट तक लटका रहा
x

मुंबई के लालबाग इलाके में बहुमंजिला इमारत में आग लगने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, आग 19वीं मंजिल पर लगी थी, लेकिन अब वह फैलकर 17वीं और 25वीं मंजिल तक पहुंच चुकी है।

आग 60 मंजिला बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर लगी है। हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। इस बीच इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बालकनी से तकरीबन 10 मिनट तक लटका रहा। इसके बाद उसका हाथ छूट गया और उसकी इमारत से गिर कर मौत हो गई है।

फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, अविघ्ना पार्क बिल्डिंग में यह आग सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर रिपोर्ट की गई थी। इसके बाद आसपास के फायर ब्रिगेड स्टेशन से 15 दमकल की गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए भेजा गया। दमकल की टीम लगातार इमारत को खाली करवाने और आग बुझाने के काम में जुटी हुई है।



Next Story