Top Stories

बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 11 लोगों की मौत और 4 घायल

बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 11 लोगों की मौत और 4 घायल
x

देहरादून जिले के विकासनगर ब्लाॅक में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। विकासनगर में चकराता के पास बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 4 लोग घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों की मानें, हादसे में करीब 12 लोगों के मरने की सूचना है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं नहीं हुई है। हादसे के वक्त यूटिलिटी में करीब 16 लोग सवार थे। गाड़ी के खाई में गिरते हुए चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। चूंकि दुर्घटनास्थल अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में हैं, ऐसे में राहत व बचाव कार्य में समय लग रहा है।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story