Top Stories

पटाखा बनाते समय धमाका, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

पटाखा बनाते समय धमाका, पांच लोग गंभीर रूप से घायल
x

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से शनिवार शाम पटाखा बनाते समय बड़ा हादसा हो गया। मकान में विस्फोट होने के कारण दो बच्चे समेत पांच लोग झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। झुलसे लोगों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भंडरिया टोला पाही में एक मकान में पटाखे बनाने का काम चल रहा था। जिसमें अचानक विस्फोट होने से मकान की दीवार गिर गई। हादसे के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव कार्य जारी है। अग्निश्मयन अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि मड़ियाहूं इलाके में एक भी लोगों को अस्थाई लाइसेंस पटाखा बेचने तक का जारी नहीं किया गया है।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story