- Home
- /
- Top Stories
- /
- सपा का कब जारी होगा...
सपा का कब जारी होगा मेनिफेस्टो, अखिलेश यादव ने आज बता ही दिया
अखिलेश यादव लखनऊ में मीडिया से आज यानि सोमवार को मुखातिब हुए तो उसी समय सवाल जवाब में किसी पत्रकार नें मेनिफेस्टो रिलीज के बारे पुछा तो उन्होने ने कहा कि हम भाजपा के बाद अपना मेनिफेस्टो रिलीज करेंगे। पहले भाजपा यह बताए कि उनके राज में सूबे के कितने शहर स्मार्ट सिटी बन गए हैं। अखिलेश यादव ने किसानों को लेकर भी कहा कि हम उनके हितों के लिए पूरे प्रयास करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा, 'समाजवादी पार्टी और हमारे गठबंधन के साथियों ने संकल्प लिया है कि किसानों पर अत्याचार करने वाली भाजपा को हटाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमारा अन्न संकल्प है। हम अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वह इसका पालन करें।'
प्रेस कांफ्रेंस से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से 'निर्वाचन न्याय' की गुहार लगाई है। एक वीडियो शेयर कर अमरोहा से भाजपा विधायक महेन्द्र खड़गवंशी पर कोविड गाइडलाइन्स और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्होंने आयोग से कार्रवाई की मांग की है।