- Home
- /
- Top Stories
- /
- नाबालिग की लापरवाही से...
Top Stories
नाबालिग की लापरवाही से कई लोगो की जान जाते जाते बची, 3 घायल
Shiv Kumar Mishra
20 Oct 2022 11:53 AM IST
x
प्रतापगढ़: खबर यूपी के जनपद प्रतापगढ़ से है जहाँ पर एक नाबालिग की लापरवाही से आज कई लोगो की जान जाते-जाते बच गई जबकि इस हादसे में 3 अन्य लोग घायल हो गए है।
आपको बता दे कि नाबालिग की लापरवाही से अनियंत्रित बुलोरो दुकान में जा घुसी। कुड़ेभार से बेल्हा देवी मंदिर में दर्शन करने परिवार सहित आये अशोक तिवारी निवासी बरौला कुड़ेभार का पुत्र आदर्श तिवारी उम्र 14 वर्ष ने हाइवे पर खड़ी बुलेरो पर चाभी लगा कर गाड़ी ऑन कर दिया जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर मोटर मैकेनिक की दुकान में जा घुसी जबकि कई लोगो की बाइक छतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में कई लोगो की जान जाते-जाते बच गई जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए है। यह हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर बेल्हा देवी पुल के समीप हुआ है।
Next Story