राष्ट्रीय

Bharat Bandh: गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लगा भारी जाम, कई सड़के बंद, हजारों गाड़ियां फंसीं

Desk Editor Special Coverage
20 Jun 2022 2:47 PM IST
Bharat Bandh: गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लगा भारी जाम, कई सड़के बंद, हजारों गाड़ियां फंसीं
x
Delhi Traffic Update: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात प्रबंधन को लेकर एडवाइजरी जारी की है और बताया है कि आज राष्ट्रीय राजधानी में कौन-कौन से रूट्स बंद रहेंगे.

नई दिल्ली: सेना में भर्ती संबंधी केंद्र की नई योजना 'अग्निपथ' के विरोध में और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कथित ''प्रतिशोध की राजनीति'' को लेकर पार्टी के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर सोमवार को यातायात पुलिस ने दिल्ली में कई मार्ग बंद कर दिए जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर यातायात बाधित हुआ. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में गांधी से पूछताछ कर रहा है और सोमवार को चौथी बार वह एजेंसी के सामने पेश हुए.

दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईवे, मेरठ एक्सप्रेस-वे, आनंद विहार, सराय काले खां, प्रगति मैदान और दिल्ली के दूसरे हिस्सों में सुबह भारी जाम रहा. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. एक व्यक्ति ने बताया कि वह लगभग 30 मिनट तक जमा में फंसे हैं और दफ्तर पहुंचने में उन्हें काफी देर हो रही है. वहीं, एक अन्य ने लोगों से आनंद विहार-सराय काले खां मार्ग पर जाने से बचने को कहा.

हालांकि, दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए टीमों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. दिल्ली यातायात पुलिस ने इससे पहले सिलसिलेवार ट्वीट में लोगों को उन रास्तों की जानकारी दी, जो बंद रहेंगे. यातायात पुलिस ने कहा कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण, नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही बंद रहेगी.

उसने कहा, ''कृपया सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-प्वाइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन की ओर से जाने से बचें.'' यातायात पुलिस ने यात्रियों को मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड से भी सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच जाने से बचने की सलाह दी है.

गौरतलब है कि ईडी धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. वहीं, सेना में भर्ती संबंधी केंद्र की नई 'अग्निपथ' योजना को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. इस नई योजना के तहत थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती चार साल के लिए संविदा आधार पर की जाएगी और इन्हें 'अग्निवीर' नाम दिया जाएगा. कांग्रेस ने दावा किया है कि यह योजना ''युवा विरोधी'' है और सेना को ''बर्बाद'' करेगी.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story