- Home
- /
- Top Stories
- /
- काशीराम की पुण्यतिथि...
काशीराम की पुण्यतिथि आज, पूर्व सीएम मायावती ने दी श्रद्धांजलि, कही बड़ी बात यहां जानें
काशीराम की पुण्यतिथि आज, पूर्व सीएम मायावती ने दी श्रद्धांजलि।
Kanshi Ram Death Anniversary: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि की मौक पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व सीएम मायावती ने आज यानि कि सोमवार 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि बामसेफ, डीएस-4 और बहुजन समाज पार्टी के संघर्ष से जुड़े देश भर में उनके अपार अनुयाईयों को, परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को जीवित रखने वाले, मान्यवर कांशीराम जी की आज पुण्यतिथि पर उनको शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।
पूर्व सीएम आगे लिखा कि सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त कर बहुजन समाज को गुलामी/लाचारी के जीवन से निकाल उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए अपना जीवन व सब कुछ बीएसपी मूवमेन्ट को समर्पित करने के लिए उनके संघर्ष से यूपी में बीएसपी की 4 बार सरकार बनी व यहां सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मजबूत नींव पड़ी।
1. बामसेफ, डीएस-4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संघर्ष से जुड़े देश भर में उनके अपार अनुयाईयों को, परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को जीवित रखने वाले, मान्यवर श्री कांशीराम जी की आज पुण्यतिथि पर उनको शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।
— Mayawati (@Mayawati) October 9, 2023
आपका मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा
मायावती आगे लिखीं कि ऐसे बहुजन नायक कांशीराम जी को पूरे देश में बीएसपी के लोगों द्वारा तहेदिल से स्मरण और बाबा साहेब के रुके कारवां को गति देने के ऐतिहासिक कार्य के लिए उन्हें अपार श्रद्धा-सुमन अर्पण और कांशीराम जी आपका मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।
दलित गौरव संवाद कार्यक्रम शुरू करेगी कांग्रेस
कांग्रेस इस दिवस पर बसपा संस्थापक को याद करते हुए दलित गौरव संवाद कार्यक्रम शुरू करेगी। यह आयोजन 18 मंडल मुख्यालयों पर होंगे। पार्टी ने तय किया है कि 26 नवंबर यानी संविधान दिवस तक कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता दलित बस्तियों में रात्रि चौपाल भी करेंगे। इस दौरान एक लाख दलित अधिकार पत्र भरवाने का भी लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि इसके माध्यम से कांग्रेस अपने उस पुराने दलित वोट बैंक को फिर अपने करीब लाना चाहती है, जो बसपा के उभार से पहले कांग्रेस की ही मजबूत मुट्ठी में रहा।
Also Read: यूपी में आज भी मौसम रहेगा साफ, इन जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश, जानें मौसम का हाल
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।