उत्तर प्रदेश

मोदी ने मच्छर का सफाया किया, तो योगी ने माफियाओं का - अमित शाह

Shiv Kumar Mishra
28 Feb 2022 6:17 PM IST
मोदी ने मच्छर का सफाया किया, तो योगी ने माफियाओं का - अमित शाह
x

सिद्धार्थनगर के इटवा विधानसभा से प्रत्याशी व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी के समर्थन में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि हमने अपना हर वादा पूरा किया चाहे राम मंदिर निर्माण हो,धारा 370 हो, चाहे स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर लाभ के लिए मेडिकल और ऐम्स का निर्माण हो। चाहे गाँव गाँव घर-घर फ्री बिजली पहुंचाने की बात हो। चाहे सड़को के चौड़ीकरण का मामला हो बीजेपी सरकार ने सब कर के दिखाया है। बीजेपी सरकार ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया किया है।

उन्होंने कहा कि आप सतीश जी को जिताइए, मैं इन्हें मंत्री बनाने का कार्य करूंगा।मोदी जी स्वच्छ भारत मिशन चलकर मच्छरों का और योगी जी ने बुलडोजर चलाकर कर माफियाओं का नाश किया है। इस बार बीजेपी की सरकार बनते ही किसानों को मुफ्त बिजली भी मुहैया कराने का कार्य किया जाएगा।



Next Story