- Home
- /
- Top Stories
- /
- सहारनपुर में बोले मोहन...
सहारनपुर में बोले मोहन भागवत, धर्म खत्म होने से सृष्टि भी हो जाएगी समाप्त
सहारनपुर में बोले मोहन भागवत, धर्म खत्म होने से सृष्टि भी हो जाएगी समाप्त
UP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन ने सहारनपुर के अपने दौरे पर कई बड़ी बातें कहीं। सहारनपुर में मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने कहा कि सारी दुनिया का धर्म एक ही है, बस पंथ और संप्रदाय भिन्न-भिन्न हो सकता है। लेकिन सारी दुनिया का धर्म एक है। मोहन भागवत ने आगे कहा कि भारत में एक संप्रदाय के लोग भगवान को नहीं मानता हैं लेकिन उसे भी भारतीय कहा जाता है। आपको बता दें कि सहारनपुर के सरसावा मोहन भागवत श्री कृष्ण ज्ञान मंदिर के भूमि पूजन और संत समागम सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान धर्म को लेकर कई बड़ी बातें कहीं।
धर्म खत्म होने से सृष्टि भी समाप्त हो जाएगी
आइएसएस प्रमुख ने आगे कहा कि धर्म का अंत होने से सृष्टि भी समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से भागना नहीं चाहिए। स्थितियां बदलती रहती हैं। हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी भी रक्षा करेगा। सृष्टि को धर्म की आवश्यकता है। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है। सभी से हम दोस्ती का भाव लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि संतों के बुलाने पर मैं हमेशा हर जगह जाता हूं। मुझे बुलाने से किसी को लाभ होने की जानकारी नहीं है। लेकिन संतों के पास जाने से मेरा लाभ जरूर होता है।
मंदिर के भूमि पूजन में बोले मोहन भागवत
मोहन भागवत ने आगे कहा कि मैं रोज पूजा भी नहीं करता हू। संतों का बुलाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण मंदिर विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। शुरुआत में दो बीघा जमीन से मंदिर का शुभारंभ आज हुआ है। भूमि पूजन कार्यक्रम में महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात और अन्य प्रदेशों के साधु-संत पहुंचे हैं। कार्यक्रम में पहुंचने पर मोहन भागवत का जोरदार स्वागत किया गया। आरएसएस प्रमुख के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत किया गया था। भूमि पूजन के साथ-साथ संत समागम सम्मेलन आयोजित किया गया था।
Also Read: Weather News: दिल्ली-यूपी में कोहरा तो यहां होगी बरसात, जानें मौसम का हाल
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।