Top Stories

भारत को जल्द मिलेंगी 3 हजार से ज्यादा नई ट्रेनें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया रेलवे का स्पेशल प्लान

More than 3 thousand new trains will run in India soon, Ashwini Vaishnav announced
x

भारत में जल्द ही दौड़ेंगी 3 हजार से ज्यादा नई ट्रेनें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल देश भर में 3 हजार से ज्यादा नई ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी में है। पढ़िए पूरी खबर...

Indian Railways: भारतीय रेलवे से यात्रा करने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। पिछले कुछ सालों से भारतीय रेलवे ने काफी तेजी से विकास कार्य किया है। देश भर में कई किलोमीटर की नई रेल पटरियां बिछाई गईं। कई नई ट्रेनें की शुरुआत हुई हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जैसी विश्व प्रसिद्ध भी इन्हीं कुछ वर्षों में पटरियों पर दौड़ी हैं। अब अगले पांच वर्ष रेलवे और भी हजारों ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे की योजना के मुताबिक रेलवे अगले पांच सालों में तीन हजार से ज्यादा ट्रेनें दौड़ाने का प्लान बना रहा है।

तीन हजार नई ट्रेनों की शुरूआत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे की मौजूदा यात्री क्षमता को 800 करोड़ से बढ़ाकर एक हजार करोड़ करने के लिए वह अगले चार-पांच वर्षों में तीन हजार नई ट्रेनें शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। वैष्णव ने यह भी कहा कि यात्रा का समय कम करना उनके मंत्रालय का एक और महत्वपूर्ण लक्ष्य है। रेल मंत्री ने कहा कि वर्तमान में लगभग 800 करोड़ यात्री सालाना रेलवे का सफर कर रहे हैं। हमें चार से पांच साल में इस क्षमता को बढ़ाकर एक हजार करोड़ करना होगा क्योंकि जनसंख्या बढ़ रही है।

उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए हमें तीन हजार अतिरिक्त ट्रेनों की जरूरत है, जो यात्रियों की इस बढ़ी हुई संख्या को सहूलियत देने में मदद करेंगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल 69 हजार नए कोच उपलब्ध हैं और हर साल रेलवे करीब पांच हजार नए कोच बना रहा है। सूत्रों ने कहा कि इन सभी प्रयासों से रेलवे हर साल 200 से 250 नयी ट्रेनें ला सकता है, जो 400 से 450 वंदे भारत ट्रेनों से अलग हैं। ये ट्रेनें आने वाले वर्षों में रेलवे से जुड़ने जा रही हैं। अश्विनी वैष्णव ने आगे बताया कि यात्रा का समय कम करना रेलवे के लिए एक और लक्ष्य है, जिसके लिए मंत्रालय ट्रेनों की गति में सुधार और रेल नेटवर्क का विस्तार करने पर काम कर रहा है।

हर साल लगभग पांच हजार किलोमीटर ट्रैक हो रहे हैं तैयार

रेल मंभी वैष्णव ने आगे बताया कि रेलवे की क्षमता को और बढ़ाने के लिए हर साल लगभग पांच हजार किलोमीटर ट्रैक बिछाए जा रहे हैं। वैष्णव ने कहा कि एक हजार से अधिक फ्लाईओवर व अंडरपास को भी मंजूरी प्रदान की गई है और कई स्थानों पर काम शुरू हो चुका है। पिछले साल, हमने 1,002 फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण किया था और इस साल हमारा लक्ष्य इस संख्या को बढ़ाकर 1,200 करना है।

Alos Read: बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम पहुंचे बेंगलुरू,वित्त मंत्री ,पूर्व सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री से मिले

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story