Top Stories

UP Board: यूपी बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं में 55 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन पढ़िए पूरी खबर

More than 55 lakh students registered for UP Board 10th-12th examination
x

 यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए अब तक 55 लाख 3 हजार 863 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

UP News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (UP Board) में कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए अब तक 55 लाख 3 हजार 863 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 29 लाख 54 हजार 36 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, तो वहीं इंटरमीडिएट के लिए 25 लाख 49 हजार 827 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए अगर आवेदन की तारीख नहीं बढ़ाई जाती हैं तो यही परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसी तरह कक्षा 9 और 11 में अग्रिम पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितंबर को खत्म हो गई है। इस तारीख तक कुल 52 लाख 75 हजार 600 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें कक्षा 9 के परीक्षार्थियों की संख्या 27 लाख 51 हजार 807 हैं जबकि कक्षा 11 के परीक्षार्थियों की संख्या 25 लाख 23 हजार 793 हैं। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी।

14 सितंबर से 20 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे संशोधन

आपको बता दें कि कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण की तारीख भी 10 सितंबर तक तय की गई थी। कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की बात कही गई थी। 11 सितंबर से 13 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरण चेक किए जा सकेंगे। जिसके बाद 14 सितंबर से 20 सितंबर तक संशोधन स्वीकार किए जाएंगे। इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड या स्वीकार नहीं होगा। 30 सितंबर तक संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को डीआईओएस के माध्यम से भेज दी जाएगी।

Also Read: यूपी में फिर हुआ प्रशासनिक उलटफेर, 9 IAS और 2 PCS अधिकारियों के हुए तबादले, पढ़िए पूरी डिटेल

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story