- Home
- /
- Top Stories
- /
- माँ ने दो मासूम...
माँ ने दो मासूम बेटियों को पिलाया जहर, फिर खुद पिया, दो की मौत
सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है.जहा एक महिला ने अपनी दो बेटियों को जहर देने के बाद स्वयं भी जहर खा लिया, जिससे माँ-बेटी की मौत हो गई।पूरा मामला जैतवारा थाना क्षेत्र के पोईंधकला गांव का है
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के जैतवारा के पोईंधाकला गांव की निवासी कविता चौधरी (35) वर्ष ने कल रात अपनी दो बेटियों को पहले जहरीला पदार्थ (सल्फास) खिलाया और बाद में खुद ने भी जहर खा लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर तीनों को तत्काल जैतवारा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कविता और उसकी छोटी बेटी चांद (7) की मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार इस महिला की दूसरी बेटी प्राची (1०) की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बताया गया है कि दो बेटियों की मां कविता चौधरी ने दूसरा विवाह किया था। उसकी दोनों बेटियां पहले पति से थी। इस मामले में मृतका के पति मुन्नालाल चौधरी से पूछताछ की जा रही है।