- Home
- /
- Top Stories
- /
- #BREAKING : नहीं रहे...
#BREAKING : नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, 92 साल की उम्र में देहांत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया. मोतीलाल वोरा का 92 साल की उम्र में देहांत हो गया . वरिष्ठ कांग्रेस नेता व यूपी के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा कल ही अपना 93वां जन्मदिन मनाया था. जहां उनके शुभ चिंतक उन्हें जन्म दिन की बधाई दे रहे थे. उस दौरान उनके निधन की खबर सुनकर चौंक गए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. खराब सेहत की वजह से मोतीलाल वोरा को कल रात एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. कल ही उनका जन्मदिन था. लंबे समय तक कांग्रेस कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं.
मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे. साल 2018 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा से कोषाध्याक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए अहमद पटेल को दी थी. अहमद पटेल का भी पिछले दिनों निधन हो गया था. कांग्रेस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने मोतीलाल वोरा के निधन पर दुख जताया है.