- Home
- /
- Top Stories
- /
- MP Cabinet Expansion:...
MP Cabinet Expansion: मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार, रामनिवास रावत ने ली मंत्री पद की शपथ; आखिर क्यों कैबिनेट में मिली जगह
Madhya Pradesh Cabinet Expansion : मध्य प्रदेश में आज मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. इस कैबिनेट विस्तार में रामनिवास रावत को जगह मिली है. वो आज सुबह राजभवन में मंत्री पद की शपथ लिए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले 30 अप्रैल को रामनिवास रावत ने कांग्रेस से मोहभंग कर लिया था. वह श्योरपुर जिले की विजयपुर सीट से छठी बार विधायक चुने गए हैं. वह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
जल्द ही होगा विजयपुर सीट पर उपचुनाव
रामनिवास रावत को दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है. बता दें कि रामनिवास ने कांग्रेस छोड़ दी है, लेकिन अभी तक विधायकी पद से इस्तीफा नहीं दिया है. इसे लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है. कांग्रेस कह रही है कि अब उन्होंने पार्टी छोड़ दी है लेकिन इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं? ऐसे में संभव है कि उनके खिलाफ दलबदल कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है. इन सबके बीच चर्चा है कि वह अपनी विधायक सीट छोड़ सकते हैं और जल्द ही विजयपुर सीट पर उपचुनाव होगा.
अभी खाली हैं तीन मंत्री पद
इस शपथ ग्रहण के बाद मोहन यादव के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या अब 31 हो गई है. आपको बता दें कि मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं. ऐसे में अभी भी 3 पद खाली हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर 2023 को आए थे. 11 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा का नाम भी सामने आया. फिर 13 दिसंबर को दोनों ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ठीक 12 दिन बाद 25 दिसंबर को नई सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हुआ.