Mumbai: Fire breaks out in a vehicle giving pushback to a passenger-laden plane | मुंबई: यात्रियों से भरे विमान को पुशबैक देने वाले वाहन में लगी आग
Top Stories

मुंबई: यात्रियों से भरे विमान को पुशबैक देने वाले वाहन में लगी आग

मुंबई: यात्रियों से भरे विमान को पुशबैक देने वाले वाहन में लगी आग
x

मुंबई एयरपोर्ट पर दोपहर 11 बजे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट AIC-647 मुंबई जामनगर को पुशबैक देने वाले वाहन में अचानक आग लग गई. उस वक्त विमान पर 85 लोग सवार थे. हादसे के वक्त एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई. हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग को जल्दी से बुझाया. इस दौरान फ्लाइट को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा।


TagsMumbai
अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story