राष्ट्रीय

Patra Chawl land Scam: संजय राउत से ED ने 10 घंटे की पूछताछ, दफ्तर से निकलने के बाद बोलें- पूरा सहयोग किया

Desk Editor Special Coverage
1 July 2022 11:25 PM IST
Patra Chawl land Scam: संजय राउत से ED ने 10 घंटे की पूछताछ, दफ्तर से निकलने के बाद बोलें- पूरा सहयोग किया
x
पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. करीब 10 घंटों के पूछताछ के बाद वे ईडी से बाहर निकले. ईडी के दफ्तर एस बाहर निकलने के बाद राउत ने कहा कि पूछताछ में पूरा सहयोग किया.

Patra Chawl land Scam: पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत (Shivena Leader Sanjay Raut) आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए. करीब 10 घंटों की पूछताछ के बाद वे ईडी के दफ्तर से बाहर निकले. ईडी दफ्तर से बाहर आने के बाद राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "मैंने ईडी को पूछताछ में पूरा सहयोग किया है और उनको जो जानकारी चाहिए थी वो मैंने दिया है.

वहीं सुबह में ईडी के सामने पेश होने से पहले राउत ने कहा कि "हां, मैं आज ईडी कार्यालय जा रहा हूं. सभी जानते हैं कि यह पूरी तरह से राजनीतिक है. केंद्रीय एजेंसी ने मुझे तलब किया और मैं एक नागरिक होने के साथ-साथ सांसद भी हूं. इसलिए मैं ईडी के पास जाऊंगा." बता दें कि पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी एक के बाद एक दो समन जारी की. दूसरे समन के बाद संजय राउत शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए.

ईडी ने राउत से की 10 घंटे पूछताछ:

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story