- Home
- /
- Top Stories
- /
- 3 साल की मासूम बच्ची...
3 साल की मासूम बच्ची का मर्डर, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
छत्तीसगढ़ के कोरबा में आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली तीन साल की मासूम बच्ची का शव घर से 400 मीटर दूर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में मिला। पुलिस व परिजनों को शक है कि बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिस युवक पर हत्या का आरोप है वह फरार बताया गया है।
बताया जा रहा है कि बच्ची घर से बाहर खेल रही थी। देर शाम तक घर नहीं लौटी थी बच्ची परिजनों का कहना है कि वह रोज शाम को घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेलती थी। घटना वाले दिन भी वह खेल रही थी, लेकिन वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी। इसके बाद घर वालों ने अन्य बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि पड़ोस का अर्जुन सिंह उसे अपने साथ ले गया था।
वहीं बताया गया कि पड़ोस का रहने वाला 25 वर्षीय अर्जुन सिंह उसे बहला-फुसला कर चॉकलेट खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और निर्माणाधीन मकान में उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि मासूम के मुंह से झाग निकल रहा था।परिजनों ने जब अर्जुन सिंह के घर जाकर पूछताछ की तो अर्जुन सिंह नहीं मिला।