- Home
- /
- Top Stories
- /
- लखीमपुर खीरी: आशीष...
लखीमपुर खीरी: आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री अजय मिश्रा का बड़ा बयान, 'मेरा बेटा कहीं भागा नहीं है, वो निर्दोष है'
लखीमपुर खीरी कांड पर मामला दिन प्रतिदिन गर्म होता नजर आ रहा है. एक तरफ जहां विपक्ष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रहा है वहीं दूसरी तरफ आशीष की गिरफ्तारी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इस पर अब खुद मंत्री अजय मिश्रा का बयान सामने आया है.
अजय मिश्रा ने कहा कि मेरा बेटा कल (शनिवार) को हाजिर होगा और मामले में पुलिस का सहयोग भी करेगा. वो कहीं भागा नहीं है. वो निर्दोष है, आज उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, कल वो सबूतों के साथ जांच एजेंसी के सामने पेश होगा. जांच होने दीजिये, सच सभी के सामने आ जाएगा. इसके अलावा इस्तीफे की मांग को लेकर अजय मिश्रा ने कहा कि विपक्ष का काम ही है इस्तीफा मांगना.
"My son was summoned yesterday but due to health reasons, he could not report to the police. He will report tomorrow," says Union Minister of State (Home) Ajay Mishra Teni on his son Ashish Mishra not reporting today and being summoned for 9th October pic.twitter.com/uy8nCe0qA3
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2021
बता दें कि लखीमपुर खीरी कांड पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई और इसमें यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई गई. कोर्ट ने कहा कि वह यूपी सरकार द्वारा अबतक की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.
आशीष मिश्रा के घर दूसरा नोटिस लगा
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर पर दूसरा नोटिस लगाया गया. आज सुबह 10:00 बजे तक उनके बेटे आशीष मिश्रा को क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा. आशीष मिश्रा के नहीं पहुंचने पर लखीमपुर पुलिस ने दूसरा नोटिस लगाया है