Top Stories

Naraka Chaturdashi: 3 नवंबर को भूलकर भी न करें ये काम

सुजीत गुप्ता
1 Nov 2021 2:51 PM IST
Naraka Chaturdashi: 3 नवंबर को भूलकर भी न करें ये काम
x

दिवाली से ठीक एक दिन पहले कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। इस दिन को छोटी दिवाली, रूप चतुर्दशी और यम दीपावली के नाम से भी पहचाना जाता है। इस साल छोटी दिवाली 3 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन शाम को मत्यु के देवता यमराज के नाम से भी एक दीपक जलाने की परंपरा है।

मान्यता है कि ऐसा करने से घर के पूर्वज प्रसन्न होते हैं और परिवार के सदस्यों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन एक काम करने की मनाही होती है। मान्यता है कि इस काम को करने से सुख-समृद्धि की हानि होती है। आइए जानते हैं आखिर क्या है वो एक चीज।

नरक चतुर्दशी के दिन भूलकर भी अपने घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। अगर किसी जरुरी काम से आपको बाहर जाना ही पड़े तो कोशिश करें घर में आपके अलावा कोई न कोई अवश्य मौजूद रहे। घर में समृद्धि का वास बनाए रखने और अकाल मत्यु से बचने के लिए आज के दिन नरक चतुर्दशी पर घर की दक्षिण दिशा में एक दीपक में कौड़ी, 1 रूपये का सिक्का रखकर जलाकर यमराज से अकाल मत्यु से बचने के लिए प्रार्थना करें।

Next Story