Top Stories

Naresh Goyal Granted Bail In ED Case: बॉम्बे हाई कोर्ट से नरेश गोयल को बड़ी राहत, मेडिकल ग्राउंड पर मिली जमानत, कैंसर से हैं पीड़ित

Special Coverage Desk Editor
11 Nov 2024 4:36 PM IST
Naresh Goyal Granted Bail In ED Case: बॉम्बे हाई कोर्ट से नरेश गोयल को बड़ी राहत, मेडिकल ग्राउंड पर मिली जमानत, कैंसर से हैं पीड़ित
x
Naresh Goyal Granted Bail In ED Case: बॉम्बे हाई कोर्ट से जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले में बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने सोमवार को नरेश गोयल के जमानत पर सुनवाई करते हुए मेडिकल ग्राउंड पर चार हफ्ते के लिए जमानत दे दी है.

Naresh Goyal Granted Bail in ED Case: बॉम्बे हाई कोर्ट से जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने सोमवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कैंसर के इलाजे के लिए मेडिकल ग्राउंड पर चार हफ्ते के लिए जमानत दे दी है. नरेश गोयल जहां कैंसर से पीड़ित है. वहीं उनकी पत्नी अनीता गोयल भी कैंसर से पीड़ित थी. इस साल मई महीने में मुंबई में उनका निधन हो गया है. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं.

इससे पहले जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को बॉम्बे हाई कोर्ट से मई महीन में मेडिकल ग्राउंड पर 2 महीने के लिए अंतरिम जमानत मिली थी. इलाज करवाने के बाद नरेश गोयल को फिर से जेल जाना पड़ा है. इलाज को लेकर बीते दिनों उन्होंने एक बार फिर कैंसर के जांच केलिए कोर्ट में जमानत की याचिका दाय्र्क की थी. जिस याचिका को सोमवार को कोर्ट ने स्वीकार करने के बाद नरेश गोयल को जमानत दे दी.

नरेश गोयल को 2023 में गिरफ्तार किया गया था.

नरेश गोयल को 2023में गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने जेट एयरवेज के पैसे का दुरुपयोग किया और मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से विदेशों में अवैध संपत्ति अर्जित की. जिस मामले में ईडी ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story