- Home
- /
- Top Stories
- /
- नवजोतसिंह सिद्धू की हो...
नवजोतसिंह सिद्धू की हो सकती है कांग्रेस से छुट्टी
कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नवजोत सिंह सिद्धू की बचकाना हरकतों से बेहद खफा है । इसलिए आलाकमान ने तय किया है कि कोई भी आला नेता सिद्धू को मनाने की कोशिश नही करेगा । अगर सिद्धू इसी तरह अड़ियल रवैया अपनाते रहे तो उनकी कांग्रेस की छुट्टी भी हो सकती है।
यदि सिद्धू को कांग्रेस से निकाल दिया गया तो उनका राजनीतिक भविष्य बुरी तरह चौपट हो जाएगा । क्योंकि अब उन्हें न तो आम आदमी पार्टी लेने वाली है और न ही बीजेपी । ऐसे में सिद्धू को राजनीति छोड़कर फिर से कपिल शर्मा के शो पर जाना पड़ेगा।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के अधिकांश नेता इस पक्ष में नही है कि सिद्धू को मनाया जाए । उधर सिद्धू के इस्तीफे के बाद किरकिरी होने से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बेहद खफा है । इन दोनों भाई बहिन ने पैरवी कर सिद्धू को पीसीसी चीफ बनाया था और कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी छीनी थी।
पंजाब की घटना के बाद राहुल की निरकुंशता पर सोनिया गांधी लगाम लगा सकती है । इसका विपरीत असर सचिन पायलट के राजनीतिक भविष्य पर पड़ सकता है । बदली हुई परिस्थितियों में पुराने और वफ़ादार कांग्रेसियों का पार्टी में निश्चित रूप से दबदबा बढ़ेगा।