उत्तर प्रदेश

बरसात के पानी के विवाद में पड़ोसियों ने बालिका की निर्ममता से की थी हत्या

Shiv Kumar Mishra
9 Oct 2021 10:26 PM IST
बरसात के पानी के विवाद में पड़ोसियों ने बालिका की निर्ममता से की थी हत्या
x
बालिका की हत्या में दंपति गिरफ्तार

कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के हिसामपुर परसखी गांव में 4 अक्टूबर की सुबह बरसात का पानी घर में जाने के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक बालिका की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी बालिका की हत्या के बाद पड़ोसी घर छोड़कर फरार हो गए थे.

पुलिस ने बालिका के परिजनों की तहरीर पर पड़ोसी दंपत्ति के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया था घटना के दिन से पुलिस आरोपी दंपतियों की खोज कर रही थी बीती रात आरोपी दंपत्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं और पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के हिसामपुर परसखी गांव निवासी श्याम सुंदर का अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा था 4 अक्टूबर को बरसात होने के बाद पड़ोसियों का पानी श्याम सुंदर के घर आ रहा था इस पर श्यामसुंदर और उनके परिजनों ने पड़ोसियों को उलाहना दिया इससे आक्रोशित होकर पड़ोसी मोहनलाल और उनकी पत्नी ने श्याम सुंदर की बेटी प्रियंका पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

प्रियंका की हत्या के बाद आरोपी दंपत्ति घर में ताला बंद कर फरार हो गए थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी बीती रात आरोपी दंपत्ति मोहनलाल और उनकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है थाना पुलिस ने प्रियंका हत्याकांड का खुलासा करते हुए उनके पड़ोसी मोहन पटेल और उनकी पत्नी कमला देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दंपत्ति ने हत्या की बात कबूली है पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Next Story